रीवा में सुर और ताल का सजेगा महोत्सव, प्रतिभाओं को मौका, सारे गा मा पा की फेम सौम्या शर्मा देगी प्रस्तुति

रीवा के कृष्णा आडिटोरियम में 29 जुलाई से सुरताल महोत्सव।;

Update: 2022-07-28 10:13 GMT

रीवा। सुर और ताल को मिलकार जिस तरह से संगीत बनता है उसे ही सुरताल का महोत्सव कहते है और ऐसा महोत्सव रीवा के कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। जिसमें विंध्य की प्रतिभाओं को अपने गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुती देने का मौका मिलेगा।

मिलेगा बेस्ट अवार्ड

सुरताल महोत्सव के आयोजक डॉ.प्रवीर दुबे ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस सुरताल महोत्सव के पहले दिन बेस्ट डांसर अवार्ड होगा। जबकि दूसरे दिन बेस्ट सिंगर अवार्ड रखा गया है। कार्यक्रम के आखिरी दिन ओल्ड इज-गोल्ड नाइट के साथ ही महान गायक मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि होने पर उन्हें विशेष रूप से स्वरांजलि अर्पित की जाएगी।

सौम्या शर्मा देगी प्रस्तुती

इस आयोजन में सारे-ग-मा-पा एवं दिल है हिन्दुस्तानी फेम सौम्या शर्मा की सुरीली आवाज भी गूंजेगी। तो वही इंटरनेशनल सिंगर दीपक अंश एवं वाइस आफ मध्यप्रदेश अरविंद भदौरिया भी प्रस्तुति देंगे। 

Tags:    

Similar News