रीवा और विंध्य वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, डॉक्टरों ने जटिल आपरेशन कर बचाई महिला की जान

रीवा के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में रोगियों को आधुनिक उपचार सुविधा लगातार दी जा रही है।;

Update: 2024-03-05 17:05 GMT

Super Specialty Hospital Rewa

रीवा। रीवा के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में रोगियों को आधुनिक उपचार सुविधा लगातार दी जा रही है। इस क्रम में 32 वर्षीय महिला मरीज का जटिल आपरेशन करके उसकी जान बचाई गई। डॉ अभिजीत सिंह तथा डॉ राकेश सोनी द्वारा महिला मरीज के फेफड़ों की बीमारी को दूर करने तथा क्षतिग्रस्त अंगों को ठीक करने के लिए जटिल आपरेशन किया गया। आपरेशन को सफल बनाने के लिए पुणे के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कुशल हजेला की भी सेवाएं ली गईं। आपरेशन के बाद महिला मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।

इस संबंध में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के लगातार प्रयासों से पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में भी जटिल रोगों के उपचार के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो गए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के प्रयासों से हास्पिटल के विस्तार का कार्य भी शीघ्र शुरू हो रहा है। 

जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 7 मार्च को

जिला पंचायत रीवा की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 7 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता सभापति श्रीमती नीता कोल करेंगी। बैठक में स्थाई समितियों के प्रस्तावों, आदिमजाति कल्याण विभाग से स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के विभिन्न कार्यों सहित निर्धारित एजेण्डा बिन्दओं पर समीक्षा की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

नेशनल लोक अदालत - प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

नेशनल लोक अदालत आगामी 9 मार्च को आयोजित की जा रही है। लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबोध कुमार जैन ने लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन सुदूर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर लोक अदालत के आयोजन का प्रचार करेगा। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहमद रजा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिलर विधिक अभय कुमार मिश्रा, लीगल एड, डिफ्रेस काउंसिल के चीफ डिप्टी श्री आनंद पाण्डेय, श्री मंजूर अहमद मंसूरी, लीगल असिस्टेट श्री अनीश पाण्डेय, आरती तिवारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं पैरालीगल वालेंटियर रमेश कुशवाहा सहित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News