20 हज़ार की रिश्वत लेते सब इंजीनियर रंगे हाथों गिरफ्तार, रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई

रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने एक सब इंजीनियर को 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंजीनियर ने पंचायत में हुए कामों का कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने के लिए 1.42 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।;

Update: 2025-01-22 12:45 GMT

रीवा ज़िले में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को एक सब इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह घटना रायपुर कर्चुलियान की है, जहां पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग पांडे 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।

कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त DSP प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि करौदी गांव के सरपंच ने पंचायत में कुछ काम कराए थे, जिनका बिल 5.30 लाख रुपये का था। सरपंच पति सुशील कुमार पटेल इन कामों का कंप्लीशन सर्टिफिकेट (CC) लेने के लिए सब इंजीनियर से मिलने गए थे। लेकिन सब इंजीनियर अनुराग पांडे ने CC देने के लिए 1.42 लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

लोकायुक्त में की गई शिकायत

सुशील कुमार पटेल ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त में की। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और फिर कार्रवाई करने की योजना बनाई।

रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

बुधवार को जब सुशील कुमार पटेल सब इंजीनियर को 20 हज़ार रुपये की पहली किस्त देने गए, तो लोकायुक्त की टीम ने अनुराग पांडे को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से हो रही है पूछताछ

लोकायुक्त पुलिस आरोपी सब इंजीनियर से पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News