रीवा कलेक्टर का सख्त एक्शन: तीन लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

Rewa MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) से बड़ी खबर सामने आई है।

Update: 2023-03-29 13:49 GMT

Rewa MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) से बड़ी खबर सामने आई है।  बता दें की रीवा भर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhya Mantri Ladli Behana Yojana) की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में अपेक्षा के अनुरूप आवेदन पत्र दर्ज न कराने वाले तीन अधिकारियों पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर योगेन्द्र पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना एके सिंह तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज महेश पटेल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन अधिकारियों को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद इनके द्वारा लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज करने में रूचि नहीं दिखाई गई। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News