रीवा शहर के बांसघाट में चाकूबाजी: इश्कबाजी के चलते दो युवकों को चाकू मारा, एक की मौत
रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बांसघाट मोहल्ले में दो युवकों पर चाकू से प्रहार किया गया। जिसमें एक की मौत हो गई।;
रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत बांसघाट मोहल्ले में दो युवकों पर चाकू से प्रहार किया गया। जिसमें एक की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय पहुंची और घायल युवक से घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि घनश्याम शर्मा पिता अम्बिका 22 वर्ष निवासी अस्पताल चौराहा की इस घटना में मौत हो गई, वहीं प्रेम सोधिया निवासी धोबिया टंकी की हालत खतरे से बाहर है। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि यह घटना इश्कबाजी से जुड़ी है। कपड़े की दुकान काम करने वाली लडकी को लेकर यह बड़ी वारदात हो गई है।
तीन आरोपियों ने की वारदात
इस घटना में तीन आरोपियों की जानकारी सामने आ रही है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उस लडकी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसको लेकर यह घटना हुई। उधर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।