रीवा के दुघमनिया जंगल में 80 टुकड़ों में मिला युवक का कंकाल

रीवा (Rewa) में युवक का कंकाल मिलने के बाद परिजनों ने हत्या आरोप लगाया है;

Update: 2022-02-05 12:17 GMT

Rewa MP News: जिले के मउगंज (Mauganj) थाना अंतर्गत दुधमनिया के जंगल में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार को कंकाल होने की जानकारी पुलिस को ग्रामीणो ने दी। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने पहुच कर नर कंकाल मामले की जांच की है। वही फोरेन्सिक जांच के लिए कंकाल को रीवा के श्यामशाह मेडिकल कालेज भेज रही है। बताया जा रहा है जंगल में मिला यह कंकाल काफी पुराना है और उसके 80 टुकड़े पाए गए है। जिसे पुलिस ने झोले में एकत्र करके अब जांच करा रही है।

आधार कार्ड और कपड़े से पहचान

बताया जा रहा है कि जंगल में मृतक का कपड़ा पाया गया है। जंहा उसकी जेब में आधार कार्ड आदि मिला है। उक्त दस्तावेज एवं कपड़ो से मृतक की पहचान परिजनों ने 23 वर्षीय विकास गिरी के रूप में की है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या करके शव को जंगल में फेक दिया गया है। दरअसल बुधमनिया के जंगल से लगभग ढ़ाई किलोमीटर दूर ही युवक का गांव स्थित है।

4 माह से है लापता

जानकारी के तहत विकास गिरी 18 अक्टूबर से लापता है। इसकी शिकायत परिजनों ने मउगंज थाना में दर्ज करवाई थी। वही परिजन उसकी तलाश लगातार कर रहे थे। उन्होने कुछ लोगो पर हत्या किए जाने का संदेह जताया है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद तथा कंकाल की जांच रिर्पोट आने पर मृतक की असली पहचान होने के साथ ही पूरे मामला सामने आ पाएगा।

Tags:    

Similar News