SIDHI: जेल से बंदी हुआ रिहा, घर पहुँचते ही निकला कोरोना पॉजीटिव, जेल में हड़कंप
SIDHI (विपिन तिवारी की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण का सिलसिला जारी है और अब 16 नए कोरोनावायरस मरीज सामने आए हैं जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है । क्योंकि 16 नए कोरोना संक्रमित मामलों के बीच जेल के दो कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस चौकी में पदस्थ एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुआ है।
सीधी जिले में जो 16 नए संक्रमित आए हैं उनमें सीधी जेल के दो बंदी सहित स्वास्थ्य विभाग में तीन नए कोरोनावायरस पॉजीटिव मिले हैं इसके अलावा पुलिस चौकी में भी एक पुलिसकर्मी संक्रमित पाया गया है कोरोनावायरस संक्रमित बंदी जेल से किया गया रिहा, जी हां बात चौकाने वाली है क्योंकि सीधी जेल में दो कैदी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे लेकिन जेल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही यहां सामने आई है .
कोरोना पॉजिटिव बंदी को जमानत मिलने के बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया और बंदी अपने घर पहुंच गया और अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से जेल में खासा हड़कंप है क्योंकि वहां कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।