रीवा में धर्मसभा को संबोधित करेंगे श्रीकांची कामकोटि के शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती महाराज
Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो माह के अंतराल में दूसरी धर्मसभा का आयोजन 27 जून को होने जा रहा है। इस बार होने जा रही धर्मसभा को श्रीकांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती महाराज संबोधित करेंगे।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दो माह के अंतराल में दूसरी धर्मसभा का आयोजन 27 जून को होने जा रहा है। इस बार होने जा रही धर्मसभा को श्रीकांची कामकोटि पीठाधीश्वर शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती महाराज संबोधित करेंगे। यह धर्मसभा इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप स्थित सरस्वती स्कूल के प्रांगण में रात्रि लगभग 8.30 बजे से आयोजित की गई है। जगद्गुरु शंकराचार्य विजयेन्द्र महाराज वर्तमान समय पर मध्यप्रदेश के दौरे पर चल रहे हैं। इस समय वह जबलपुर में हैं जहां से 27 जून को रीवा पहुंचेंगे।
सड़क मार्ग से पहुंचेंगे रीवा
शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती महाराज द्वारा देश भर में वर्तमान समय पर विजय यात्रा निकाली जा रही है। जिसके तहत वे रीवा की धरा में पधार रहे हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि लगभग दो माह पहले स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने शहर के धोबिया टंकी स्थित सरस्वती स्कूल के प्रांगण में धर्मसभा को सम्बोधित किया था। ऐसे में यह पहला अवसर होगा जब रीवा की धरा में दो माह के भीतर दो शंकराचार्य के दर्शन का लाभ यहां की जनता को मिलेगा। शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती महाराज सड़क मार्ग से जबलपुर के रास्ते रीवा पहुंचेंगे, वहीं प्रवास के पश्चात सड़क मार्ग से ही प्रयागराज रवाना हो जाएंगे।
धर्मसभा व विशेष पूजा का आयोजन
शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती महाराज जहां 27 जून को धर्मसभा में आर्शीवचन देंगे, वहीं 28 जून की सुबह 9 बजे से महा त्रिपुर सुंदरी व चंद्रमौलीश्वर भगवान की विशेष पूजा करेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे वे प्रयागराज रवाना हो जाएंगे। लगभग दो वर्ष के भीतर रीवा में आने वाले शंकराचार्यों की संख्या तीन हो रही है। स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के बाद हाल ही में निश्चलानंद सरस्वती महाराज रीवा की धरा में अपने आर्शीवचन दे चुके हैं जबकि विजयेन्द्र सरस्वती महाराज के दर्शन को समूचा रीवा लालायित है। इनके आर्शीवचन सुनने का सौभाग्य रीवा की जनता को प्राप्त हो रहा है।