रीवा में शिवराज! सीएम ने मंच से भ्रष्ट पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए, बोले- 'गरीब का पैसा किसी को नहीं खाने दूंगा'
रीवा में सीएम शिवराज सिंह चौहान:;
रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan in Rewa) एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के सिरमौर पहुंचे। सीएम ने उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 222.79 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को 6 करोड़ रुपए से अधिक के हितलाभ का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने आमजनता से मिले आवेदनों पर सुनवाई भी की एवं एक भ्रष्ट पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
पटवारी को निलंबित करने के निर्देश
रीवा जिले के सिरमौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने आमजनता से मिले आवेदन पत्रों में सुनवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किश्त हितग्राही को तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को किश्त देने में देरी के संबंध में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक आवेदक द्वारा ग्राम बरौं में कम्प्यूटर में जमीन के अभिलेखों में सुधार के लिए अवैध राशि मांगने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने बरौं हल्के के तत्कालीन पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब का पैसा किसी को नहीं खाने दूंगा। यदि कोई इस तरह का प्रयास करेगा तो एक मिनट में बर्खास्त कर दिया जाएगा।