सरपंच और पंच रिश्वत लेते गिरफ्तार: चाय की दुकान में ₹ 50 हजार की रिश्वत लेते सरपंच-पंच पकड़ाए, रीवा लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

लोकायुक्त पुलिस की रीवा टीम ने शहडोल में ग्राम पंचायत मैकी के सरपंच और पंच पति को ₹ 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।;

facebook
Update: 2023-09-29 03:25 GMT
सरपंच और पंच रिश्वत लेते गिरफ्तार: चाय की दुकान में ₹ 50 हजार की रिश्वत लेते सरपंच-पंच पकड़ाए, रीवा लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
  • whatsapp icon

रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शहडोल में दो घूंसखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत मैकी के सरपंच और महिला पंच के पति को एक चाय की दुकान में ₹ 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। 

लोकायुक्त एसपी रीवा गोपाल सिंह धाकड़ के अनुसार, शिकायतकर्ता अहमद शाह ने शहडोल जिले के ग्राम पंचायत मैकी के सरपंच मग्घू बैगा और महिला पंच राबिया के पति मोहम्मद सलीम के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत मैकी में निर्माणाधीन स्टाप डैम का मटेरियल सप्लाई किया गया था।

स्टाप डैम के निर्माण की अनुमति के लिए द्वय आरोपियों द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। अनुमति के एवज में शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। काफी आरजू-मिन्नतों के बाद रिश्वत की राशि घटाकर 80 हजार रुपए तय की गई। इसमें से ₹ 50 हजार की घूंस लेते सरपंच और पंच पति को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई जारी है। Also Read:रीवा लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई: चोरहटा सरपंच ₹ 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, NOC के एवज में मांगे थे ₹ 2.5 लाख

Tags:    

Similar News