रीवा में लव जिहाद का दूसरा केस दर्ज, आलम सिंह बनकर नर्सरी ठेकेदार महिला कर्मचारी को फंसाया, हैदराबाद में ले जाकर किया रेप
रीवा (Rewa News) : मध्यप्रदेश के रीवा में लव जिहाद (Love Jihad) का दूसरा केस दर्ज हुआ है। जिसमें आलम खान नामक व्यक्ति आलम सिंह बनकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर हैदराबाद ले जाकर उसके साथ रेप करता रहा है।;
रीवा (Rewa News) : मध्यप्रदेश के रीवा में लव जिहाद (Love Jihad) का दूसरा केस दर्ज हुआ है। जिसमें आलम खान नामक व्यक्ति आलम सिंह बनकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर हैदराबाद ले जाकर उसके साथ रेप करता रहा है।
रहन-सहन से युवती को हुआ शक
पीड़िता का कहना है कि हैदराबाद में युवक के रहन सहन से उसे शंका हुई और उसने खोजबीन की तो वह आलम खान निकला। ऐसे में वह हैदराबाद से भागकर रीवा पहुंची। जहां उसने महिला अधिकारी से बयान में पूरी कहानी बताई।
लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने लव जिहाद, दुष्कर्म सहित एससी-एसटी आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि यह रीवा शहर का दूसरा मामला है। इससे पहले समान थाना क्षेत्र में भी एक लव जिहाद का मामला दर्ज हुआ था।
यूपी का रहने वाला है आरोपी
एडिशन एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि चोरहटा थाना के मगुरिहाई स्थित नर्सरी का ठेका उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला आलम खान लिया था। जहां पर उसने आलम सिंह बनकर एक महिला कर्मचारी को शादी का वादा कर प्रेम जाल में फसा लिया।
प्रेम-प्रसंग के बीच वह युवती को घुमाने हैदराबाद ले गया। जहां वह दोनों कई दिनों तक साथ रहे। इस दौरान आरोपी युवक ने कई बार युवती से संबंध बनाए। नजदीकियां बढ़ते ही युवती को शक हो गया और वह जान बचाकर भाग खड़ी हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेहद शतिर है। उसका रीवा के गुढ़ थाना अंतर्गत अमिरिती गांव के नाम से सिम जारी है। पुलिस का कहना है कि उसका पता कुछ और हो सकता है। बहरहाल पुलिस अधिकारियों ने आरोपी तक पहुचने के लिये एक टीम गठित की है और कार्रवाई कर रही है।