Rewa में कोरोना का दूसरा ब्लास्ट, फौजी निकला पॉजिटिव, छुट्टी पर आया था घर
रीवा के चाकघाट निवासी फौजी की रिर्पोट पॉजिटिव.
रीवा। जिले के उत्तर-प्रदेश की सीमा से लगे हुए चाकघाट निवासी एक फौजी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसे जिला अस्पताल में क्वांरटाइन किया गया है। कोरोना का केस मिलने के बाद प्रशासन में हलचल तेज हो गई है तो वही स्वास्थ विभाग जानकारी लेने में जुट गया है। जिससे जिले में सक्रमण को रोका जा सकें।
डूयुटी पर जाने से पहले कराई थी जांच
बताया जा रहा है कि फौजी छुट्रटी पर घर आया हुआ था। तो वही छुट्रटी सामाप्त होने के चलते वह डूयुटी पर जाने से पहले कोरोना की जांच करवाने के लिए जिला अस्पताल पहुच था। 29 दिसंबर को उसकी जांच रिर्पोट पॉजिटिव आ जाने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
खगाली जा रही सम्पर्क में आने वालों की कुंडली
फौजी की कोरोना जांच रिर्पोट में कोरोना सक्रमित पाए होने की जानकारी लगते ही स्वास्थ विभाग ने जंहा उसे अस्पताल में भर्ती कराया है वही उसके सम्पर्क में आने वालों की कुंडली खगालने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि फौजी के परिवालों के साथ ही उसके सम्पर्क में आने वालों की भी कोरोना की जांच करवाई जा रही है।
एक पखवाड़ा में दूसरा केस
ज्ञात हो कि हाल ही में एक पखवाड़े के अंदर रीवा के अंदर कोरोना का यह दूसरा केस पाया गया है। इसके पहले एक महिला खिलाड़ियों का कोच कोरोना संक्रमित पाया गया था, हांलाकि उसका स्वास्थ अब ठीक है और छुट्रटी भी हो गई है। तो वही अब फौजी की जांच रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आ गई है।