रीवा, सतना, सीधी और शहडोल में लोकसभा चुनाव के शेड्यूल; जानिए नामांकन से मतदान तिथि तक सबकुछ

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 फेज में मतदान होने हैं। चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सीधी, शहडोल, रीवा और सतना लोकसभा सीटों में पहले और दूसरे चरणों में वोटिंग होगी।

Update: 2024-03-16 17:51 GMT

रीवा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 फेज में मतदान होने हैं। 16 मार्च को चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सीधी, शहडोल, रीवा और सतना लोकसभा सीटों में पहले और दूसरे चरणों में वोटिंग होगी।

मतदान 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून तक चलेंगे। परिणाम 4 जून को घोषित कर दिए जाएंगे। 7 चरणों में होने वाले मतदान में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की वोटिंग 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होगी। जबकि विंध्य की चारों यानी रीवा, सतना, सीधी और शहडोल लोकसभा सीटों में वोटिंग पहले दो चरणों में पूर्ण हो जाएगी। 

रीवा, सतना, सीधी और शहडोल में लोकसभा चुनाव के शेड्यूल (Schedule of Lok Sabha elections in Rewa, Satna, Sidhi and Shahdol)

लोकसभा सीटनामांकन कब सेनामांकन कब तकनामांकन की जांचनाम वापसीमतदान तिथिमतगणना
सीधी (चरण-1)20 मार्च27 मार्च28 मार्च30 मार्च19 अप्रैल4 जून
शहडोल (चरण-1)20 मार्च27 मार्च28 मार्च30 मार्च19 अप्रैल4 जून
रीवा (चरण-2)28 मार्च4 अप्रैल5 अप्रैल8 अप्रैल26 अप्रैल4 जून
सतना (चरण-2)28 मार्च4 अप्रैल5 अप्रैल8 अप्रैल26 अप्रैल4 जून

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शेड्यूल (Schedule of Lok Sabha elections in Madhya Pradesh)

मतदान चरणमतदान तारीखसीटों की संख्यालोकसभा सीट का नाम
पहला चरण19 अप्रैल, 20246सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण26 अप्रैल, 20247टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण7 मई, 20248मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण13 मई, 20248देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा

मध्यप्रदेश में वोटरों का आंकड़ा (Voter count in Madhya Pradesh)

  • पुरुष मतदाता - 2,89,51,705 
  • महिला मतदाता - 2,73,87,122 
  • अन्य - 1237 
  • कुल मतदाता - 5,63,40,064 (पाँच करोड़ तिरसठ लाख चालीस हजार चौसठ)

4 माह पहले विधानसभा चुनाव में 5.60 करोड़ वोटर थे

नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 5.60 करोड़ थी। वोटर लिस्ट में चार महीने बाद अब तीन लाख वोटर बढ़ गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में 18 से 19 उम्र के 16 लाख से ज्यादा वोटर वोटिंग कर सकेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव की इस उम्र के वोटर्स की संख्या 22.36 लाख थी। इस बार सबसे ज्यादा 1.49 करोड़ वोटर 30 से 39 साल की उम्र के हैं।

Tags:    

Similar News