सलमान खान को बंधक बना करवा रहे थे जबरन शादी, मचा बवाल

रीवा में युवक का अपहरण करके उसकी कराई जा रही थी शादी।;

Update: 2022-03-19 09:00 GMT

रीवा। लड़की नही बल्कि इस बार लड़के को फिल्मी तर्ज पर अगवा करके लड़की पक्ष के लोग उसे न सिर्फ बंधक बना लिए बल्कि आरोप है कि घर  के अंदर उसकी जबरन शादी करवा रहे थें। यह मामला सामने आते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुच गई और युवक को मुक्त कराकर जांच करवाई कर रही है।

बुआ के धर जा रहा था युवक

जानकारी के तहत बिछिया निवासी सलमान खान सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत तरहटी में रहने वाली अपनी बुआ के धर जा रहा था। उसका आरोप है कि बुआ के घर के पास रहने वाले लोग उसे जबरदस्ती पकड़ लिए और घर के अंदर बंधक बना कर न सिर्फ उसके साथ मारपीट किए है बल्कि उसकी शादी करवा रहे थे।

लड़की से बातचीत करते देख लिए थे परिजन

बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन सलमान को पूर्व में लड़की से बातचीत करते देख लिए थे। यही वजह रही कि उसे रास्ते से अगवा कर लिए और उसे नए कपड़े पहना कर शादी करवा रहे थें। इसी बीच लड़के के रिश्तेदारों को पता चल गया और मौके पर वे पहुच गए। वे सलमान को मुक्त कराने का प्रयास करने लगे। उनका आरोप है कि लड़की पक्ष के लोग विवाद करने लगे। जिस पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

लड़का और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच कारवाई कर रही है। वही दोनों पक्षों को समझाइस दी है। बहरहाल पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आऐगा।

Tags:    

Similar News