RTO ने सिरमौर जाकर किया स्कूल बसों का औचक निरीक्षण, 1 स्कूल बस जप्त और कई वाहनों पर की चलानी कार्यवाही

Update: 2023-12-14 07:26 GMT

आरटीओ रीवा के निर्देशन में परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा आज बुधवार को सिरमौर जाकर स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें एक बस बिना दस्तावेज के स्कूल परिसर में खड़ी पाई गई जिसे जप्त कर स्कूल प्रबंधन की सुपुर्दगी में खडा कराया गया। यह कार्रवाही सिरमौर स्थित डेजी पब्लिक स्कूल पर की गई।

इसके अलावा चार स्कूल बसों पर चालानी कार्रवाही भी की गई। साथ ही परिवहन सुरक्षा स्कवाड के द्वारा रीवा से सिरमौर मार्ग पर चलने वाले यात्री बसों की भी जांच कर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें बसों के परमिट फिटनेस बीमा के साथ ही यात्री किराया सूची।

दिव्यांगों के लिए शासन द्वारा निर्धारित किराए में छूट प्रदाय की जा रही है कि नहीं, बसों में आपातकालीन द्वार है कि नहीं के साथ वाहन की हेड लाइट इंडिकेटर आदि की विशेष जांच की गई। परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच से आज 37000 रुपए का राजस्व अर्जित किया गया।

Tags:    

Similar News