रीवा की 4 लाख 9 हजार 422 लाड़ली बहनो के अकाउंट में भेजे गए 1250 रूपए

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाड़ली बहना योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की।;

Update: 2024-03-01 13:07 GMT

रीवा: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में लाड़ली बहना योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की। उन्होंने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में अंतरित की। रीवा जिले की चार लाख नौ हजार 422 लाड़ली बहनों को 50 करोड़ 47 लाख 58 हजार सात सौ रुपए की राशि खातों में अंतरित की गई।

इसी तरह लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जिले में 5384 बालिकाओं को एक करोड़ 88 लाख 44 हजार रुपए की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम को जिले के अतिरिक्त नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में भी देखा गया। उत्सव पूर्व आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ अधिकारियों की भी भागीदारी रही।

कमिश्नर कार्यालय में एनआईसी कक्ष में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड एवं संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी उपस्थित रहे। जबकि जिले के एनआईसी में कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ उपस्थित रहीं। 

Tags:    

Similar News