रीवा की बेटी 'स्वेक्षा' ने बढ़ाया विंध्य का मान: दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में हुआ चयन

Rewa Sweksha Gupta News: रीवा की बेटी स्वेक्षा गुप्ता ने विंध्य का बढ़ाया मान;

Update: 2023-01-15 16:57 GMT

Rewa MP News: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रीवा की बेटी स्वेक्षा गुप्ता अपना प्रर्दशन करने जा रही है। 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विंध्य की बेटी स्वेक्षा गुप्ता सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में चयनित हुई है और परेड में गर्ल्स एनसीसी बैंड टीम को लीड कर रही हैं। उनके इस चयन से रीवा ही नही अपितु विंध्य एवं मध्यप्रदेश गौरवान्वित है।

बैंड दल का करेंगी नेतृत्व

स्वेच्छा गुप्ता बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान में पढ रहीं है। उनका चयन सीनियर अंडर ऑफिसर के रूप में हुआ है। गर्ल्स एनसीसी बैंड ग्रुप में कुल 51 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी का यह बैंड ग्रुप 1960 से लगातार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रहा है।

बताते है कि स्वेच्छा जब विद्यापीठ में पढ़ाई करने के लिए पहुची तो वहां लगे हुए दिल्ली परेड के स्लोगन को देख कर न सिर्फ प्रभावित हुई बल्कि उन्होने मन में तय किया कि एक दिन वे भी इस परेड का हिस्सा बनेंगी और इसके लिए वे तैयारी में लगी रही, वही इस वर्ष उनका सपना अब पूरा होने जा रहा है।

कोविड के चलते नही कर पाई थी प्रदर्शन

जानकारी के तहत इसके पूर्व वर्ष 2021 में भी गणतंत्र दिवस परेड के लिए स्वेक्षा गुप्ता का चयन गर्ल्स एनसीसी बैंड ग्रुप के लिए हुआ था, लेकिन कोविड-19 के कारणों से ग्रुप परेड में सम्मिलित नहीं हो पाया था।

रीवा पुलिस में पिता दे रहे सेवाएं

स्वेक्षा गुप्ता के पिता सुनील कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं तथा वर्तमान में रीवा शहर के थाना प्रभारी समान के पद पर पदस्थ हैं। स्वेक्षा गुप्ता की मां डॉ विनीता गुप्ता एवं पिता सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बचपन से स्वेक्षा के अंदर लीडरशिप के गुण मौजूद थे, जो सार्वजनिक रूप से अब देखने में आ रहा है।

Tags:    

Similar News