रीवा के अंकेश का UPSC सिविल सर्विसेस में चयन, पहली बार में क्वालीफाई किया CSE 2023 एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीएसई 2023 के परिणाम मंगलवार, 16 अप्रैल को जारी कर दिए हैं। इसमें रीवा के अंकेश वर्मा का भी चयन हुआ है।;

Update: 2024-04-16 11:39 GMT

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सीएसई 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें रीवा के अंकेश वर्मा का भी चयन सिविल सर्विसेस के लिए हुआ है। अंकेश की एआईआर 813 है। 

UPSC ने मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 को सिविल सर्विसेस एक्जाम (CSE) 2023 के परिणाम जारी किए हैं। परिणाम आने के बाद रीवा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। रीवा के तहसील रायपुर कर्चुलियान स्थित पुरवा पडरिया गांव के निवासी अंकेश वर्मा की सीएसई में 813 रैंक आई है। अंकेश ने 2019 में एमपीपीएससी क्वालिफ़ाई किया था। वे वर्तमान में उद्योग विभाग दमोह में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। MPPSC की परीक्षा पास करने के बाद से ही अंकेश UPSC की तैयारी में जुट गए थे।

मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंकेश ने पहले अटैम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास की है। अंकेश अपने घर में सबसे छोटे हैं। उनके एक भाई और एक बहन हैं। माता सरकारी शिक्षक हैं। अंकेश ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों को दिया है।

Tags:    

Similar News