रीवा जिला पंचायत चुनाव 2022: अधिकृत सूची जारी, कांग्रेस का दबदबा, लेकिन निर्दलीय सदस्य निर्णायक होंगे
रीवा जिला पंचायत चुनाव 2022: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरण के मतदान होने के बाद अब परिणामों की घोषणा हो रही है. रीवा जिला पंचायत चुनाव के परिणामों की अधिकृत सूची जारी कर दी गई है.;
रीवा जिला पंचायत चुनाव 2022: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरण के मतदान होने के बाद अब परिणामों की घोषणा हो रही है. रीवा जिला पंचायत चुनाव के परिणामों की अधिकृत सूची जारी कर दी गई है. जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा दिखाई दे रहा है, लेकिन जिला सरकार किसकी बनेगी इस पर निर्दलीय सदस्यों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी.
चर्चा है कि भाजपा ने जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है. हनुमना क्षेत्र के एक निर्दलीय विजेता सदस्य को अपने पाले में लेकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है. वहीं दावा है कि आधा दर्जन लोग भाजपा के संपर्क में है.
चूंकि जिला पंचायत का अध्यक्ष पद एसटी महिला के लिए आरक्षित है और भाजपा समर्थित कोई भी एसटी महिला उम्मीदवार को जीत नहीं मिल पाई है, इस वजह से भाजपा ने देर न करते हुए निर्दलीय सदस्य को अपने खेमे में ले लिया है और जिला सरकार बनाने के लिए जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है.
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित अधिकृत सूची
मतगणना कार्य समाप्त होने के बाद 14 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को प्राप्त मतों का जनपद मुख्यालयों में सारणीकरण किया गया है. इसके बाद 15 जुलाई को परिणामों की घोषणा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार से जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने अधिकृत रूप से कर दी गई है. देखें लिस्ट...
रीवा जिले की जनपद
- रीवा
- रायपुर कर्चुलियान
- मऊगंज
- हनुमना
- नईगढ़ी
- त्योंथर
- जवा
- सिरमौर
- गंगेव
कुल - 9
जिला पंचायत वार्ड की संख्या
- रीवा 4
- रायपुर कर्चुलियान 4
- मऊगंज 3
- हनुमना 4
- नईगढ़ी 2
- त्योंथर 4
- जवा 3
- सिरमौर 4
- गंगेव 4
कुल - 32
जनपद पंचायत वार्ड की संख्या
• रीवा 25
• रायपुर कर्चुलियान 25
• मऊगंज 25
• हनुमना 25
• नईगढ़ी 25
• त्योंथर 25
• जवा 25
• सिरमौर 25
• गंगेव 25
• कुल - 223
ग्राम पंचायतों की संख्या
• रीवा 92
• रायपुर कर्चुलियान 104
• मऊगंज 82
• हनुमना 98
• नईगढ़ी 76
• त्योंथर 97
• जवा 80
• सिरमौर 103
• गंगेव 88
• कुल - 820
पंच वार्ड की संख्या
- रीवा 1752
- रायपुर कर्चुलियान 1873
- मऊगंज 1276
- हनुमना 1821
- नईगढ़ी 1406
- त्योंथर 1791
- जवा 1491
- सिरमौर 1779
- गंगेव 1644
कुल - 14833