रीवा: निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत
गंभीर रूप से घायल हुए को श्रमिक रश्रमिक की मौत हो गई ई। सोमवार का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सीप दिया गया है।
रीवा। शहर के चिरहुला कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा श्रमिक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रमिक को नाजुक अवस्था में 11 जनवरी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रमिक रघुराई साकेत निवासी मझौली जिला सीधी को ठेकेदार के लोगों ने करंट लगने के बाद संजय गांधी अस्पताल में उपचार लिए भर्ती कराया था जहां गंभीर रूप से घायल हुए को श्रमिक रश्रमिक की मौत हो गई ई। सोमवार का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सीप दिया गया है।
श्रमिक के परिजन रवि कुमार साकेत ने बताया कि वो 11 जनवरी को मझौली सीधी से ठेकेदार के पास पैसा लेने आए थे, इसी बीच उन्हें चिरहुला के पास काम मिल गया और वो काम में लग गए। दोपहर दो बजे के करीब वो छत में थे जहां 33 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। उन्होंने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से गंभीरता से जांच की मांग की है। बताया गया कि उन्हें फोने से उनके रिश्तेदार ने जानकारी दी। वहीं अब ठेकेदार सहित कोई आदमी फोन नहीं उठा रहा है। पुलिस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई.