रीवा: खुरपी घोंपकर युवक ने की आत्महत्या
रीवा: जिले के मनगवां थाना अंतर्गत तिवनी निवासी युवक ने बीती रात खुद पर खुरपी से हमला कर आत्महत्या कर ली।;
रीवा: जिले के मनगवां थाना अंतर्गत तिवनी निवासी युवक ने बीती रात खुद पर खुरपी से हमला कर आत्महत्या कर ली। युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बीते दिवस युवक ने अपने मकान में ही एक खुरपी से हमला कर लिया। युवक ने अपनी गर्दन पर खुरपी से हमला किया था। परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला वह युवक को केदार साहू 39 वर्ष निवासी तिवनी को उपचार के लिए गंगेव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। यहां भर्ती रहे युवक की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि यहां भर्ती रहे युवक ने बीती रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
क्यों की आत्महत्या
अस्पताल पुलिस चौकी ने बताया कि युवक को मिर्गी की परेशानी थी। पिछले कई महीनों से इसका इलाज भी हो रहा था। लेकिन युवक की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। माना जा रहा है कि अपनी बीमारी से तंग आकर युवक ने बीती रात आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि मृत्यु के सही कारण का पता तो पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही चल पाएगा।