रीवा: नहर में युवक की हो गई जल समाधी, दोस्त के साथ पहुंचा था नहाने

Rewa MP News: रीवा जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र नरहा गांव की नहर में एक युवक की जल समाधी;

Update: 2022-09-04 23:40 GMT

MP Rewa News: नहर में नहाने उतरा एक युवक पानी की गहराई में समा गया। घटना रीवा जिले के मनगंवा थाना के मनिकवार चौकी अंतर्गत नरहा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के तहत युवक पहचान सुमित तिवारी 19 वर्ष निवासी गुढ़ थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। सूचना पर पहुची पुलिस युवक के शव को अस्पताल ले गई और पीएम करवा रही है।

नहाने के दौरान हुई घटना

बताया जा रहा है कि सुमित अपने एक अन्य साथी के साथ नाहर गांव स्थित नहर में नहाने के लिए पहुचा था। नहर में पानी ज्यादा था और नहाने के दौरान वह पानी की गहराई को शायद समझ नही पाया। जिससे वह पानी की गहराई में चला गया और उसमें डूब गया।

ग्रामीणो ने निकला शव

जानकारी के तहत नहर के पानी में युवक के डूबने की जानकारी लगते ही गांव के लोग उसे बचाने के लिए पानी में उतर गए थें। जहां नहर में तलाश करते हुए युवक को ढूढ़ निकाले, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल निर्मित रहा। वही पुलिस युवक के मौत को लेकर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News