रीवा: कोरोना से फिर एक और मौत, 13 नए मामले के साथ बढ़ी परेशानियॉ

रीवा: कोरोना से फिर एक और मौत, 13 नए मामले के साथ बढ़ी परेशानियॉ रीवा। संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान 26 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की

Update: 2021-02-16 06:29 GMT

रीवा: कोरोना से फिर एक और मौत, 13 नए मामले के साथ बढ़ी परेशानियॉ

रीवा। संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान 26 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। हालांकि डॉटरों के मुताबिक मृतक अहमद हुसैन निवासी बिछिया कई गंभीर बीमारियों से पीडि़त था। उसकी किडनी खराब होने के साथ ही मानसिक विकृति भी थी, यहां तक कि उसे पोलियो ग्रसित भी बताया गया। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को गंभीर हालत में शुक्रवार को संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। जांच में वह कोरोना पॉजटिव आया। जिसकी उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। वहीं एक और मौत की जानकारी मिली है लेकिन उसकी जांच रिपोर्टे खबर लिखे जाने तक अप्राप्त बताई गई है। शनिवार को जहां संक्रमित मरीज की मौत ने कोरोना वायरस की घातकता को सिद्ध किया है वहीं 12 मरीजों के स्वस्थ होने से प्रशासनिक अमले को राहत भी मिली है। लेकिन 13 नये संक्रमितों के मिलने से परेशानियां बढ़ गई हैं।

रीवा: संजय अस्पताल से शव बदलने के बाद एक और लापरवाही आई सामने, बिना जांच महिला की रिपोर्ट आ गई कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को आई जंाच रिपोर्ट में कलेट्रेट कार्यालय में पदस्थ 3 कर्मचारियों के संक्रमित होने की खबर से पूरे कलेट्रेट परिसर में अफरातफरा मच गई। वहीं शहरी क्षेत्र में 5 अन्य मरीजों के मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। कहना है कि शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में जो भी संक्रमित मरीज आये,उनके संक्रमित होने का कारण संक्रमितों के संपर्क में आना बताया गया है।

रीवा: कल छिना था CMHO का पद और आज ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, पढ़िए

रीवा: धार्मिक आयोजनों, पंडालों पर प्रतिबंध क्यों?, पढ़िए पूरी खबर

रीवा: संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं 72 मरीज, पढ़िए पूरी खबर

रीवा: DIG की पत्नी और पत्रकार संक्रमित मिले, सतना में एक और मौत

रीवा जिला पंचायत CEO ने 8 ग्राम प्रधानों को नोटिस थमाई, 16 सचिवों को निलंबित किया, देखें लिस्ट…

रीवा: ओवरब्रिज निर्माण में गिरा पिलर बनाने वाले टावर बड़ा हादसा टला

[signoff]

Similar News