रीवा: ट्रेन पटरी मे चल रहे निर्माण कार्य को महिलाओं ने रूकवाया

पटरी पर लेट कर गिट्टी लोड ट्रेन को रूकवाया।;

Update: 2023-12-06 13:09 GMT

रीवा (Rewa News): ललितपुर सिंगरौली परियोजना के अन्तर्गत गोविन्दगढ़ रेल्वे स्टेशन मे विगत ग्यारह माह से रेल्वे की वादाखिलाफी के खिलाफ नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर किसानों ने अभी तक निर्माण कार्य को पूरी तरह से बन्द करा दिया गया था, किन्तु रेल्वे द्वारा आचार संहिता का सहारा लेकर निर्माण कार्य कराये जाने का प्रयास किया गया.

जिसे रेलवे संघर्ष समिति गोविन्दगढ़ के किसानों, नौजवानों ने आज दिनांक को ग्राम पंचायत ओढ़की रेल्वे लाइन मे महिला किसान नेत्री की अगुवाई मे गिट्टी लोड़ ट्रेन को पटरी पर लेटकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते हुये ट्रेन सुबह से ही रोक दिया गया एवं पटरी पर निर्माणाधीन मजदूरों को काम नही करने दिया गया, महिलाओं के समर्थन में किसान, नौजवानों ने भी विरोध प्रदर्शन् किया एवं कहा कि जब तक केन्द्र सरकार हमारे नौजवानों को नौकरी नही देगी हम निर्माण नही करने देगें।

ट्रेन हमारी लाश पर ही चलेगी। उक्त विरोध प्रदर्शन मे किसान महेन्द्र पाण्डेय प्रयम्बकेश्वर पाण्डेय, राघवेन्द्र मिश्रा, रामायण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, चेतमणि मिश्रा, संजय तिवारी, वहरी सीधी राजेन्द गुप्ता मुन्ना, राजबहोर मिश्रा, हरीश द्विवेदी, मनसुख विश्वकर्मा पाण्डेय पड़वा, सुरेन्द्र मिश्रा, रवीन्द्र मिश्रा जितौही आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News