रीवा/ घर के अंदर रस्सी से लटकता मिला महिला का शव, हत्या का आरोप, परिजनों ने हाइवे में रखा शव, लगाया जाम
रीवा (Rewa News) : जिले के हनुमना थाना अंतर्गत बिझौली गांव में एक महिला का घर के अंदर रस्सी से लटकता हुआ शव पाया गया है। महिला की पहचान सुमन बुझवा पति कमलेश भुजवा 22 निवासी बिझौली के रूप में की गई है। ;
रीवा (Rewa News) : जिले के हनुमना थाना अंतर्गत बिझौली गांव में एक महिला का घर के अंदर रस्सी से लटकता हुआ शव पाया गया है। महिला की पहचान सुमन बुझवा पति कमलेश भुजवा 22 निवासी बिझौली के रूप में की गई है।
पड़ोसियों पर हत्या का आरोप
महिला के पति कमलेश का आरोप है कि पड़ोस के लोगो ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट करके हत्या किये है। मामला को आत्महत्या बनाने के लिये शव को कमरे के अंदर फांसी पर लटका दिये है।
कमलेश ने बताया कि वह जबलपुर में रहता है, जबकि उसकी पत्नी गांव में थी। पड़ोस में रहने वाले धोबी परिवार के लोग उससे विवाद करने के साथ ही मारपीट किये थे। इसकी सूचना उसकी पत्नी ने फोन पर दी थी। जिसके चलते वह जबलपुर से अपने गांव सुबह चार बजे पहुंचा तो पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और उसकी पत्नी कमरे में रस्सी से लटक रही थी। जिस पर उसने 100 डायल पुलिस एवं अपने रिश्तेदारों को सूचना दिया।
हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम
मृतिका के परिजन रीवा-हनुमना मार्ग में महिला का शव रखकर सड़क जाम कर दिये थे। परिजनों की मांग है कि महिला के साथ विवाद करने वाले पड़ोसियो पर हत्या का मामला दर्ज करके पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे। वही मौके पर पहुची पुलिस समझाइस देकर मामले को शांत कराया है, तथा मर्ग कायम करके जांच कर रही है। रिर्पोट के आधार पर अगली कार्रवाई करने की बात पुलिस अधिकारी कर रहे है।