त्योहारों में बंद रहेगा REWA, घर पर रह कर मनाना होगा त्यौहार, घरों पर की जाएगी पूजा, इबादत

त्योहारों में बंद रहेगा REWA, घर पर रह कर मनाना होगा त्यौहार, घरों पर की जाएगी पूजा, इबादत REWA:  शहर में बढ़ते कोरोना मरीज़ो;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

त्योहारों में बंद रहेगा REWA, घर पर रह कर मनाना होगा त्यौहार, घरों पर की जाएगी पूजा, इबादत

REWA:  शहर में बढ़ते कोरोना मरीज़ो की संख्या ने चिंता में डाल दिया है। कल एक ही घर से 17 कोरोना पॉजिटिव मिलने से शहर में हड़कंप मच हुआ है। प्रशासन के माथे पर चिंता की रेखा खिंच गईं हैं।

REWA में फिर मचा बवाल, महिला की गला रेत कर हत्या और फिर शव को जंगल मे फेंका …

कलेक्टर इलैया राजा टी ने आदेश जारी करते हुए कहा है । अब शहर में मात्र 3 दिन ही बाज़ार खुल सकेंगें 4 दिन शहर में पूर्णरूप से लॉक डाउन रहेगा।
कलेक्टर ने कहा की लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। बाहर से आ रहे लोगों को घर पर ही आइसोलेट किया जाना अनिवार्य होगा।

त्योहार पर बाहर निकलने की इजाज़त नही

पहली बार होगा जब रक्षा बंधन पर बहने अपने घर पर रह कर त्यौहार मांगेगी। पूजा पाठ करेंगी। त्यौहार पर घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गयी है। ऐसे में बहनों के मन मे उदासी है।

CM SHIVRAJ का आदेश, अपराधियों में खौफ बनाएं, सख्ती से निपटे, अगर कोई न माने तो…

ऑनलाइन राखी भेज रही बहनें

राखी का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में बहनें अपने भाइयों के लिए ऑनलाइन का सहारा ले रहीं हैं। ऑनलाइन अमिज़ोन के ज़रिए भाइयों को राखी भेज रही हैं। कोरोना की वज़ह से बहने पूरा एतिहात बरत रही हैं।
[रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट ]

मध्यप्रदेश में सेवानिवृत्त अधिकारियो और कर्मचारियों के बैंक खाते को लेकर बड़ी खबर, पढ़ ले नहीं होगा पछतावा

[signoff]

Similar News