रीवा: ससुराल पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कमिश्नर अनिल सुचारी को क्यों हटाया? पता चल गया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शुक्रवार को प्रदेश के 7 आईएएस अफसरों की नई जगह पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं।
रीवा (Rewa News): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शुक्रवार को प्रदेश के 7 आईएएस अफसरों की नई जगह पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में आईएएस कौशलेंद्र सिंह प्रबंध संचालक मप्र पर्यटन निगम को कलेक्टर भोपाल बनाया गया है। डॉ. यादव सरकार के इस निर्णय पर प्रशासनिक अफसरों के बीच चर्चाओं का दौर चल निकला है। कारण 9 माह पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने भी उन्हें भोपाल कलेक्टर बनाया था, लेकिन 24 घंटे में उनका तबादला आदेश बदल दिया था। अब एक बार फिर डॉ. यादव सरकार ने कौशलेंद्र पर क्यों भरोसाजताया है, लोग यह जानने की कोशिश में जुट गए हैं।
रीवा आयुक्त को हटाया
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को रीवा संभाग के दौरे पर रहे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले लोगों ने प्रशासनिक काम में लेटलतीफी की शिकायत की। इस पर तत्काल एक्शन हुआ और रीवा संभाग के आयुक्त अनिल सुचारी को वहां से हटाकर भोपाल मुख्यालय बुला लिया गया। शासन ने आयुक्त रीवा संभाग के रिक्त पद आईएएस गोपाल चन्द्र डाड की नवीन पदस्थापना की है।