रीवा के टीआरएस कॉलेज में जलसंकट, परेशान विद्यार्थियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

पेयजल की समस्या को देखते हुए विभिन्न छात्र संघ द्वारा खुद ही मटका खरीद कर यहां पेयजल की व्यवस्था की।

Update: 2022-04-18 09:04 GMT

रीवा: शासकीय टीआरएस कॉलेज में इस समय जलसंकट गहराया हुआ है। स्थिति यह है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा यहां अभी तक पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कराई गई है। जिसके कारण यहां अध्ययन के लिए आने वाले छा़त्रों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि प्रबंधन इस समस्या के बारे में नहीं जानता। इसके बावजूद आज तक प्रबंधन ने समस्या के निराकरण की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं किया। इसी कड़ी में सोमवार को एनएसयूआई द्वारा कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

अपने ज्ञापन में एनएसयूआई ने कहा कि टीआरएस कॉलेज में हजारों छात्र अध्ययन कर रहे हैं। लेकिन यहां प्रबंधन द्वारा पानी की व्यवस्था नहीं कराई गई है। इस भीषण गर्मी में यहां पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण यहां आने वाले विद्यार्थियों की क्या स्थिति होती होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। शीघ्र ही अगर प्रबंधन द्वारा पेयजल की व्यवस्था नहीं की जाती तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने को विवश होगा। इस अवसर पर टीआरएस में एनएसयूआई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, विपिन आदिवासी, वैशाली मिश्रा, अंचल कुशवाहा, आस्था बाजपेयी, उमरा सिद्धीकी, सिखा तिवारी, अदिति खटिक, आस्था बाजपेयी, अनुराग सिंह, पवन दुबे, ज्ञानेन्द्र तिवारी, धीरेश शर्मा, गौरव सिंह, राजकमल उज्जवल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

संघ ने की व्यवस्था

बताया गया है कि पेयजल की समस्या को देखते हुए विभिन्न छात्र संघ द्वारा खुद ही मटका खरीद कर यहां पेयजल की व्यवस्था की। लेकिन छात्र संघ की माने तो हजारों के बीच यहां रखे कुछ मटके कितनी देर तक विद्यार्थियों की प्यास बुझा सकेंगे। प्रबंधन को इस समस्या के निराकरण को लेकर प्रयास करना चाहिए। प्राचार्य की लापरवाही के कारण ही यहां पेयजल संकट गहराया हुआ है।

Tags:    

Similar News