Rewa Vande Bharat Train Update: 15 अक्टूबर से शुरू होगी वंदे भारत, इतना होगा किराया, सफर करने के पहले तुरंत ध्यान दे..

Rewa Vande Bharat Train Latest Update: रीवा में वंदे भारत के चलने की खबर सुन रीवा की जनता ख़ुशी से रोड तक निकल आई थी. रीवा में वन्दे भारत ट्रेन के आगमन से आम जनता में गजब का पागलपन है.;

Update: 2023-10-12 04:04 GMT

Rewa Vande Bharat Train Update

Rewa Vande Bharat Train Latest Update | Rewa Vande Bharat Train Update: रीवा में वंदे भारत के चलने की खबर सुन रीवा की जनता ख़ुशी से रोड तक निकल आई थी. रीवा में वन्दे भारत ट्रेन के आगमन से आम जनता में गजब का पागलपन है. रीवा की जनता ट्रेन के शुरू होने का इंतज़ार कर रही है. एक बार लोग इस वन्दे भारत ट्रेन (Rewa Vande Bharat Train) में जरूर सफर करना चाह रहे है. बताते चले की भोपाल से जबलपुर तक चलाई जाने वाली वंदे भारत को अब रीवा तक चलाया जाएगा. ट्रेन में टिकट बुकिंग की शुरुआत मंगलवार से शुरू हो चुकी है.

Rewa Vande Bharat Train Ka Kiraya Kitna Hai | What Is The Fare Of Rewa One Day Bharat Train

रानी कमलापति से रीवा तक

AC चेयर कार - 1500

एग्जीक्यूटिव क्लास -2785

रानी कमलापति से सतना

AC चेयरकार - 2450

एग्जीक्यूटिव क्लास -1270

रानी कमलापति से मैहर

AC चेयरकार - 1350

एग्जीक्यूटिव क्लास -1970

रानी कमलापति से कटनी

AC चेयरकार - 1210

एग्जीक्यूटिव क्लास -2170

रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत की समय सारिणी व स्टॉपेज

रीवा-रानी कमलापति-रीवा गाड़ी संख्या 20174-73 में रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम से होकर रानी कमलापति पहुंचेगी। जबकि गाड़ियों का समय भी जारी कर दिया गया है। रानी कमलापति एवं जबलपुर से रीवा के बीच तेज कनेक्टिविटी की सुविधा भी वंदे भारत से मिल सकेगी।

इस ट्रेन को रीवा तक विस्तारित करने से राजधानी के अलावा महाकौशल से भी लोगों को यात्रा करने में समय की बचत होगी। पश्चिम-मध्य रेलवे के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 5.30 बजे रीवा से रवाना होकर सतना 6.15, मैहर 6.45, कटनी 7.35, जबलपुर 08.45, नरसिंहपुर 9.50, पिपरिया 10.50, इटारसी 11.50, नर्मदापुरम 12.18 होते हुए 13.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News