Rewa Vande Bharat Express: 160 KM की रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेन, इन स्टेशन में रुकेगी, यात्रा करने से पहले तुरंत ध्यान दे...

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को अब रीवा से भी चलाया जा रहा है.

Update: 2023-10-17 07:39 GMT

RKMP-REWA Vande Bharat Express

Rewa Vande Bharat Express: रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को अब रीवा से भी चलाया जा रहा है. रीवा से यात्रा करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी अपडेट आई है. बताते चले की Rani Kamlapati Jabalpur Vande Bharat Express ट्रेन का संचालन अब रीवा तक क‍िया जा रहा है. 15 अक्टूबर से ट्रेन का आवगमन शुरू हो चुका है. Rewa Vande Bharat Express शुरू होने के बाद भोपाल तक जाने वाले यात्रियों का टाइम काफी ज्यादा बचेगा.

इन स्ट्रेशनो में रुकेगी ट्रेन

-ट्रेन रीवा से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और 6.10 बजे सतना पहुंचेगी.

-इसके बाद 6.40 बजे मैहर, 7.28 बजे कटनी, 8.35 बजे जबलपुर, 9.40 बजे नरसिंहपुर, 10.40 बजे पिपरिया, 11.40 बजे इटारसी, 12.08 बजे नर्मदापुरम पहुंचेगी.

-ट्रेन दोपहर में 1.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

160 किमी प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी Vande Bharat Express

2019 में वंदे भारत ट्रेन का पर‍िचालन शुरू हुआ था. इसकी स्पीड 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाये जाने की उम्‍मीद आगे जताई जा रही है. रीवा से वन्दे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद काफी ज्यादा ख़ुशी की लहर है.

Tags:    

Similar News