REWA NEWS: कचरे में फेंकी जा रही वैक्सीन, लीपापोती करने में जुटे अधिकारी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में वैक्सीनेशन अभियान में हो रही गड़बड़।;
रीवा। चाहे वैक्सीन टीकाकरण का मामला हो अथवा वैक्सीन को कचरे में फेंकने का, रीवा जिले में कर्मचारी सरकार के नियम कानून कुछ हटके काम करने के आदी हो गये हैं। ऐसा ही मामला एक रीवा जिले के मऊगंज अस्पताल का सुर्खियों में आया जहां कुछ दिनों पूर्व अस्पताल के पीछे पिट में वैक्सीन की सीसियां पायीं गयी थी। मामला सुर्खियों में आने के बाद विभाग के आला अधिकारी हरकत में आये और पहले तो दबाने की कोशिश की गई लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कराई। इस मामले में एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई जबकि दो कर्मचारियों को नोटिस थमाई गई है। लेकिन अंदर ही अंदर मामले में लीपापोती शुरू कर दी गई है।
मामला उलझता देख सीएमएचओ पहुंचे मऊगंज
कचरे में वैक्सीन मिलने के मामले की जांच करने के लिये दो अधिकारी मऊगंज भेजे गये लेकिन मामला उलझता जा रहा था। इसके बाद उपसंचालक सहित सीएमएचओ बीएल मिश्रा मऊगंज पहुंचे। जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंपी गई है। लेकिन रिपोर्ट में इस बात का खुलासा स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर गलती कहां हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि मामले में लीपापोती शुरू कर दी गई। इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। छोटी-मोटी कार्रवाई के बहाने लापरवाही को दबाने की कोशिश की जा रही है।
क्या हुई कार्रवाई
मामले में बीएमओ डा. एम. मंसूरी एवं पूर्व बीएमओ पंकज सिंह गहरवार सहित सभी मेडिकल आफीसरों को एक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया गया है। वहीं कोल्ड चेन हैंडलर सरोजवती द्विवेदी स्टाफ नर्स को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव क्षेत्रीय संचालक रीवा की ओर भेजा गया है। वहीं कोविड 19 नियंत्रण अंतर्गत एमओ डॉ आरपी सेन की सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ प्रकाश साहू एवं बीपीएम संजीव मिश्रा, समीर खान की वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया गया है।