रीवा: कुत्ते पर ट्रक चढ़ाने के बाद दुखी ड्राइवर ने लगाई फांसी
जिले के नईगढ़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ट्रक की चपेट में आने से हुई कुत्ते की मौत के बाद दहशत में आए चालक ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
रीवा: जिले के नईगढ़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ट्रक की चपेट में आने से हुई कुत्ते की मौत के बाद दहशत में आए चालक ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने आरोपियों पर प्रताडना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है। पुलिस द्वारा मृतक के शव को संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां से मृतक के राजकरण विश्वकर्मा 28 वर्ष निवासी लंगरपुर नईगढ़ी के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
क्या है मामला
बताया गया है कि राजकरण ट्रक चालक का कार्य करता था। बीते दिवस वह ट्रक लेकर अपने गांव जा रहा था। क्षेत्र के बर्रोहा के समीप राजकरण के ट्रक की चपेट में आने से एक कुत्ते की मौत हो गई। इस बात को लेकर आरोपियों ने राजकरण से विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने चालक के साथ गाली-गलौज कर उसकी पिटाई कर दी। बताया गया है कि इसी बात से दहशत में घर आए चालक ने रस्सी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्रियजन थे बाहर
नईगढ़ी थाना प्रभारी ओमकार तिवारी ने बताया कि जब चालक अपने घर पहुंचा तो आरोपी भी वहां पहुंच गए। चालक के परिजन आरोपियों को घर के बाहर खडे़ होकर समझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दरमियान अपने कमरे में जाकर चालक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। परिजन जब घर के अंदर गए तक उन्हें घटना का पता चला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात चालक के शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने की व्यवस्था की। लेकिन परिजनां के संजय गांधी अस्पताल में पीएम की मांग पर मृतक के शव का पीएम एसजीएमएच में कराया गया।
संदेही पुलिस हिरासत में
बताया गया है कि चालक के साथ मारपीट और धमकी देने वाले दो संदेहियों के पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।