रीवा: जमकर गरजे त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, कही हैरान करने वाली बात...

जमुई हाई स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम के आयोजक शैलेंद्र त्रिपाठी ने शाल-श्रीफल से विधायक का अभिनंदन किया।;

Update: 2024-01-31 07:56 GMT

MLA Siddharth Tiwari

त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधीयक सिद्धार्थ तिवारी का घाट ऊपर की पंचायत जमुई में भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जमुई हाई स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम के आयोजक शैलेंद्र त्रिपाठी ने शाल-श्रीफल से विधायक का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप त्रिपाठी ने किया। वक्ताओं में रमेश शमां, विष्णु प्रसाद मिश्रा, शिवरतन नामदेव, शैलेंद्र त्रिपाठी ने क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशीलता की ओर सिद्धार्थ तिवारी का ध्यानाकर्षण करवाया।

रमेश शर्मा ने जमुई आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टर और जमुई हाई स्कूल विद्यालय का उन्नयन करने की मांग रखी। विधायक श्रीतिवारी ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जल्द ही जमुई आयुर्वेदिक अस्पताल को डॉक्टर मिलेगा और जब विधानसभा चलेगी मैं जमुई हाई स्कूल के उन्नयन की बात विधानसभा में रखूंगा और व्यक्तिगत शिक्षा मंत्री से मिलकर यह प्रयास करूंगा कि जमुई स्कूल का जल्द से जल्द उन्नयन हो।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से सावेन्द्र शर्मा, कटरा सरपंच राजेश सोनी, जमुई सरपंच राजेन्द्र लोनिया, कलवारी सरपंच नागेन्द्र द्विवेदी, डाढ सरपंच प्रतिनिधि अवनीश विश्वकर्मा, अनिरुद्ध चतुर्वेदी, अशोक गुप्ता, बृजेन्द्र तिवारी, राहुल गुप्ता, राकेश पयासी, राकेश त्रिपाठी, बशिष्ट सोनी, अम्विकेश त्रिपाठी, अरुणेंद्र उपाध्याय, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News