रीवा: परिवहन विभाग ने जांच में पकड़ी 350 शीशी नशीली कफ कोरेक्स सिरप, मचा हंगामा
रीवा: परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में विधान सभा निर्वाचन के चलते ज़िला निर्वाचन अधिकारी रीवा एवं मऊगंज के आदेशानुसार वाहनों पर आरटीओ रीवा के निर्देशन में वाहनों पर जाँच अभियान लगातार जारी है।चेकपोस्ट हनुमना में आज एक मार्शल वाहन MP53D0890 आया उसे जांच हेतु रोका गया जिस पर वहाँ रुकने के पश्चात परिवहन स्टाफ़ के द्वारा उस वाहन की जांच की जाने लगी तभी चालक वाहन वापस बैक करके भागने लगा और उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया।
परिवहन स्टाफ़ के द्वारा थाना प्रभारी हनुमना को फ़ोन पर सूचना दी गई। हनुमना थाने की पुलिस तुरंत ऐक्सन में आई और चारों तरफ़ आस पास वाहन के संबंध में सूचना दी । वाहन उत्तरप्रदेश से वापस हलिया होकर जड़कुड मार्ग से फिर वापस प्रवेश किया जिसे बड़कुडा के समीप फिर से पुलिस ने धर दबोचा और गाड़ी की तलाशी ली और 350 शीशी कोरेक्स की बरामद हुई जिसकी क़ीमत 40000/- रुपये है।
वाहन में तीन व्यक्ति बैठे पाये गये जिनके नाम आशीष दुबे ,उमेश रावत दोनों निवासी खैरा थाना रामपुर नैकिन अर्पित शुक्ला उर्फ़ राजाबाबू निवासी हनुमानगढ़ थाना चुरहट,पाये गये।कार्यवाही में प्रभारी हनुमना रवि मिश्रा थाना प्रभारी हनुमना राम सिंह पटेल, परिवहन आरक्षक विवेक सिंह वैश्य सूर्यभान लोधी रवींद्र चतुर्वेदी तारेश चौरशिया अनुज सिंह आदि शामिल रहे।