रीवा: गंगा कछार हाकर्स कार्नर से बेदखल हुए व्यापारियों ने निगमायुक्त से मांगी नई जगह
जिला अदालत के सामने गंगा कछार हाकर्स कार्नर से जिला प्रशासन द्वारा बेदखल किये गये व्यापारियों का समूह नगर निगम कार्यालय पहुंचा और निगमायुक्त से मिल कर अपने लिए नई जगह की मांग की।;
रीवा। जिला अदालत के सामने गंगा कछार हाकर्स कार्नर से जिला प्रशासन द्वारा बेदखल किये गये व्यापारियों का समूह नगर निगम कार्यालय पहुंचा और निगमायुक्त से मिल कर अपने लिए नई जगह की मांग की। उस समय मौके पर नगर निगम परिषद के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय भी मौजूद थे। अध्यक्ष एवं निगमायुक्त दोनों ने मिलकर व्यापारियों को शीघ्र ही नया स्थान मुहैया कराने का आश्वासन दिया। व्यापारियों की संख्या दो दर्जन से अधिक थीं।
ननि अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने व्यापारियों से चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला की मंशा से भी अवगत कराया। उन्होंने व्यापारियों को बताया कि उपमुख्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस संबंध में कलेक्टर से भी चर्चा कर शीघ्र सभी को नया स्थान उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
गौरतलब है कि तकरीबन एक दशक पहले विकसित किये गये इस हाकर्स कार्नर में दो दर्जन से अधिक व्यापारी अपना कारोबार कर रहे थे। लेकिन यह स्थान अब पुनर्धनत्वीकरण योजना के तहत किसी और प्रायोजन के लिए आरक्षित कर लिया गया है और सभी व्यापारियों को यहां बेदखल कर दिया गया है। अब सभी व्यापारी नये स्थान के लिए भटक रहे हैं। ननि अध्यक्ष एवं निगमायुक्त द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद सभी व्यापारियों द्वारा उपायुक्त एम एस सिद्दीकी के पास आवेदन दिया है