Rewa To Mauganj Police Transfer: रीवा से मऊगंज किया गया 23 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण, देखे पूरी लिस्ट

Rewa To Mauganj Police Transfer: मध्यप्रदेश में नई सरकार के आने के बाद स्थानांतरण और प्रमोशन की प्रक्रिया तेजी से शुरू है.;

Update: 2024-01-18 05:37 GMT

Rewa To Mauganj Police Transfer: मध्यप्रदेश में नई सरकार के आने के बाद स्थानांतरण और प्रमोशन की प्रक्रिया तेजी से शुरू है. इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक रीवा से मऊगंज के लिए 23 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है. वही लिस्ट भी जारी कर दी गई है. 

आदेश में ये लिखा गया 

कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, रीवा जोन (म.प्र.) के आदेश क्रमांक-मनि/रीवा/एसी-2/एम-51/2024, दिनांक 11.01.2024 के माध्यम से जिला रीवा के 113 नवप्रशिक्षित आरक्षकों में से 19% के मान से जिला मऊगंज को भेजने हेतु निर्देशित किया गया है। अतएव उक्त आदेश के पालन में जिला रीवा से 19% के मान से बुनियादी प्रशिक्षण उत्तीर्ण, नवप्रशिक्षित आरक्षकों को तथा नवीन जिला मऊगंज में कार्य करने हेतु जिला रीवा में पदस्थ कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र तथा मऊगंज में पूर्व से पदस्थ भोपाल कमिश्नर प्रणाली इयूटी से रक्षित केन्द्र रीवा वापस हये कर्मचारियों दद्वारा पारिवारिक समस्याओं के कारण स्वेच्छा से जिला रीवा में कार्य करने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर्जी पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए निम्न कर्मचारियों को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक ड्यूटी हेतु नवगठित जिला मऊगंज को प्रदाय कर रवाना किया जाता है.




 



Tags:    

Similar News