रीवा: सेंध लगा कर चोरों ने पार किए तीन लाख के आभूषण और मोबाइल

रीवा: गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत गोंदरी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा कर लाखों रूपए के आभूषण पार कर दिए। चोरी गए आभूषणों की कीमत तकरीबन 3 लाख बताई गई है।

Update: 2022-02-09 10:36 GMT

रीवा: गढ़ थाना के लालगांव चौकी अंतर्गत गोंदरी गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा कर लाखों रूपए के आभूषण पार कर दिए। चोरी गए आभूषणों की कीमत तकरीबन 3 लाख बताई गई है। फरियादी अम्ब्रीश पटेल द्वारा चोरी की शिकायत थाने में कर दी गई है। फरियादी अम्ब्रीश पटेल की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया गया है कि सुबह जब घर के सदस्य सोकर उठे तक उन्हें घटना का पता चला। ग्रामीणों द्वारा तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना पश्चात जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही चोरी के आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।

खेत में फेंक गए दस्तावेज

चोरों का पता लगाते हुए घर से सटे एक खेत में पहुंचे ग्रामीणों को टूटी हुई पेटी और उसमें रखे दस्तावेज मिले है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कीमती सामान तो अपने साथ ले गए, लेकिन दस्तावेज खेत में ही छोड़ गए हैं।

मोबाइल लोकेशन से लगाया जा रहा पता

पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने साथ फरियादी का मोबाइल भी चुरा ले गए हैं। फरियादी के मोबाइल लोकेशन को पुलिस द्वारा ट्रेस किया जा रहा है। हालांकि मोबाइल फोन अभी बंद है। पुलिस के अनुसार जब भी मोबाइल चालू होगा, उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ लेगी।

Tags:    

Similar News