रीवा: 11 लाख में आधी रकम खा गए चोर, आधी पुलिस ने की बरामद.....

रीवा: 11 लाख में आधी रकम खा गए चोर, आधी पुलिस ने की बरामद.....रीवा । सिविल लाईन पुलिस ने चोरी गयी रकम 5,50,000 रूपये नगदी एवं

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

रीवा: 11 लाख में आधी रकम खा गए चोर, आधी पुलिस ने की बरामद.....

रीवा । सिविल लाईन पुलिस ने चोरी गयी रकम 5,50,000 रूपये नगदी एवं सोना चांदी के जेवरात के साथ दो आरोपियो को किया गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 जुलाई को बुद्धसेन गुप्ता पिता स्वर्गीय श्रीकांत गुप्ता निवासी व्यंकट टाकीज कैम्पस पुराना बस स्टैंड ने थाना में आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 12/07/20 की दरमियानी रात को उनके घर से 11 लाख रूपये नगदी एवं सोना चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिए गए हैं ।
इस रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 330/20 धारा 457.480 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और तब से लगातार अपराधियों की पतासाजी की जाती रही ।

आज दिनांक को संदेह के आधार पर शिवम विश्वकर्मा उर्फ कान्हा पिता बुद्धसेन विश्वकर्मा उम्र 18 साल निवासी दीनदयाल कालोनी पड़रा और सुजीत लोनिया उर्फ गोविंदा पिता नरेश लोनिया उम्र 19 साल निवासी जयस्तंभ चौक कबाडी मोहल्ला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने चोरी की घटना कारित करना स्वीकार कर लिया ।

रीवा: हनुमना के वार्ड 12 में बनाया गया कंटेनमेंट जोन, SDM ने किया अमले के साथ निरीक्षण, 18 लोगों की बनाई गई कांटेक्ट लिस्ट

आरोपियो के कब्जे से चोरी की रकम 5,50,000 रूपये एवं सोना एवं चादी के जेवरात बरामद किया गया बाकी रकम आरोपियों ने खर्च कर दिया था । आरोपियों से अन्य मामले में पूछताछ की जा रही है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी , पीएसआई सुक्कुलाल उईके , सउनि आर बी सिंह , आर सुनील शर्मा , आर 544 राजीव द्विवेदी , आर 517 आनंद शेखर आर 50 संजय साकेत , आर 576 कृष्णपाल सिंह एवं आर 652 ब्रिजेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।

सड़क हादसे में मैहर थाने एक सब इंस्पेक्टर की मौत दूसरा घायल, पढ़िए

रीवा: कलेक्टर इलैयाराजा टी को ग्रामीणों ने दिया सड़क देखने का न्योता, पढ़िए पूरी खबर

जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी

[signoff]

Similar News