REWA: अस्पताल मे मरीज़ो की लंबी कतार नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

REWA: अस्पताल मे मरीज़ो की लंबी कतार नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन ज्ञान गंगा अर्थों सेंटर में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ, बिना मास्क;

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

REWA: अस्पताल मे मरीज़ो की लंबी कतार नही हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

ज्ञान गंगा अर्थों सेंटर में उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियाँ, बिना मास्क लगाए घण्टों लाइन में खड़े रहे मरीज। रीवा! (विपिन तिवारी की रिपोर्ट)
जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है ।लगातार आंकड़े बढ़ते ही जा रहें हैं।जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रिमत की संख्या 370 के पार पहुँच गई है। प्रशासन लगातार कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके प्रशासन के नियमों को ताक पर रख कर प्राइबेट अस्पतालों में सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाती दिखाई दी । जब कि प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत दी गयी है।

BANK को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, पढ़ ले नहीं रह जायेगा पछतावा…

प्रशासन की ओर से गाइडलाइंस जारी कर कहा गया है की आम जनता भीड़ भाड़ वाली जगह न जाए, वेवजह बिना मास्क बाहर न निकलने को कहा गया है। प्रशासन की हिदायत के बाद भी लोग बिना मास्क लगाए बोदा बाग स्थिति ज्ञान गंगा अर्थों सेंटर पर घंटो लाइन में खडे रहे।

CM SHIVRAJ का ऐलान, अब MP में सिर्फ इस दिन रहेगा LOCKDOWN…

घुटने के दर्द से पीड़ित इलाज़ करने आई 65 वर्ष की महिला बुजुर्ग ने कहा कि लाइन में लगे घण्टे बीत गए हैं। अभी तक मेरा नम्बर नही आया। लोग बिना मास्क घूम रहें. मुझे डर लग रहा है. कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नही हो रहा। भगवान भरोसे दवा लेने आई हूं। लोग धक्का मार आगे निकल जा रहें हैं।

REWA: शहर में दिखने लगे करवे, हरछठ पर कोरोना का असर नही

REWA: मऊगंज में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव, ढावा संचालक व 2 कर्मचारी पॉजीटिव..

[signoff]

Similar News