रीवा: सूने मकान में चोरी, लाखों के आभूषण पार करने में शामिल दो आरोपी धाराएं
रीवा में चोरी की घटना अब आम बात हो गई है.;
रीवा: शहर की बिछिया पुलिस ने सूने आवास में चोरी करने में शामिल दो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए लाखों रूपए कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।
बताया गया है कि गत दिवस फरियादी अनिल कुमार वर्मा निवासी चिरहुला कालोनी अपने सूने मकान से आभूषण सहित अन्य सामान चोरी होने की शिकायत थाने में की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर संदेह के आधार पर दो आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपियां की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया।
ये हैं आरोपी
मकान में चोरी करने वाले आरोपियों में रेहान रजा अंसारी पुत्र शाहिद अंसारी 25 वर्ष निवासी घोघर और राजा कोल उर्फ रॉनी पुत्र रामप्रसाद कोल उम्र 23 वर्ष निवासी गल्ला मण्डी अमहिया शामिल है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। दोनो के खिलाफ थाने में पूर्व से चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।
ये सामान हुआ बरामद
टारोपियों के पास से पुलिस ने जो माल बरामद किया है उसमें सोने का रानी हार, सोने की बेंदी, चांदी की 30 नग अंगूठी, चार जोड़ी पायल, चांदी की करधन 500 ग्राम और नगदी 2100 सौ रूपए शामिल है। इस प्रकार पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 2 लाख 25 हजार का माल बरामद किया है।
सर्राफा व्यापारी के यहां भी चोरी
पकडे़ गए आरोपियों ने कुठुलिया स्थित रिंकू ज्वेलर्स के यहां भी चोरी की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने 31 दिसंबर को संबंधित सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी की थी। इस संबंध में फरियादी रिंकू सोनी द्वारा चोरी की शिकायत थाने में की थी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी शातिर बदमाश है। आरोपियों ने सूने मकान सहित ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की थी। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।