रीवा: बारातियो का जश्न हुआ फीका, देर रात बज रहा था DJ, प्रशासन ने किया जप्त

Rewa News: ध्वनि विस्तार यंत्रों के उल्लंघन पर रीवा में कार्रवाई.;

Update: 2022-01-21 14:19 GMT

रीवा न्यूज़ 

रीवा। बराती जश्न उस समय फीका पड़ गया। जब सूचना पर पहुची प्रशासन की टीम शहर के बरा में संचालित रॉयल पैलेस पहुच गई और तेज आवाज में बज रहे डीजे के चलते डीजे जब्त करके विवाह घर संचालक को नोटिस दी है।

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार शहरी क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित है। फिर भी रीवा नगर निगम क्षेत्र में रॉयल पैलेस में 20 जनवरी को देर रात तक डीजे बजता पाया गया। जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थें।

दर्ज होगा मामला

कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने देखा कि मैरिज गार्डन संचालक नियमों का उल्लंघन करते हुए डीजे बजा रहा है। ऐसे में गार्डन के अंदर से डीजे की जब्ती बनाई गई। साथ ही मैरिज हॉल के संचालक को नोटिस दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News