रीवा में तहसीलदार खुद सुरक्षित नहीं! सेमरिया तहसीलदार के साथ पूर्व सरपंच ने तहसील कार्यालय में घुसकर की मारपीट
रीवा. जिले की ऐसे हालत बन रहें हैं कि यहां तहसीलदार खुद सुरक्षित नहीं है. अब सेमरिया तहसीलदार के साथ मारपीट की खबर आ रही है. एक पूर्व सरपंच ने;
रीवा. जिले की ऐसे हालत बन रहें हैं कि यहां तहसीलदार खुद सुरक्षित नहीं है. अब सेमरिया तहसीलदार के साथ मारपीट की खबर आ रही है. एक पूर्व सरपंच ने तहसीलदार से तहसील कार्यालय में घुसकर मारपीट की है. तहसीलदार द्वारा मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि सेमरिया थानांतर्गत रंगोली गाँव के पूर्व सरपंच वीरभद्र सिंह द्वारा गत दिवस सेमरिया तहसीलदार रवि श्रीवास्तव को पहले फोन पर गाली दी गई, इसके बाद आज शुक्रवार की शाम तहसील कार्यालय में घुसकर तहसीलदार के साथ मारपीट की है. मामले को लेकर पूरे तहसील स्टाफ में रोष व्याप्त है.
रीवा में खुद बिना मास्क लगाए शिवराज की पुलिस काट रही है मास्क न लगाने वालों के चालान, देखिए वीडियो…
तहसीलदार एवं तहसील स्टाफ ने पूर्व सरपंच के खिलाफ सेमरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. रंगोली गाँव का सरपंच रहा वीरभद्र सिंह काफी विवादित एवं दबंग व्यक्ति है, जिसे राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है.