REWA: CORONA के चलते मिठाई दुकानों में नही बिक पा रही मिठाईयां, पढ़िए पूरी खबर

REWA: CORONA के चलते मिठाई दुकानों में नही बिक पा रही मिठाईयां, पढ़िए पूरी खबर REWA। राखी का त्यौहार 3 अगस्त को है। शहर में मिठाई की;

Update: 2021-02-16 06:26 GMT

REWA: CORONA के चलते मिठाई दुकानों में नही बिक पा रही मिठाईयां, पढ़िए पूरी खबर

REWA। राखी का त्यौहार 3 अगस्त को है। शहर में मिठाई की दुकान में ग्राहक नही है। ऐसा कई वर्षों बाद हुआ है जब राखी त्यौहार पर मिठाई दुकानों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया है। बीते वर्ष महीनों पहले मिठाइयों के ऑर्डर हो जाया करते थे। दुकानों में भीड़ लगी रहती थी। लेक़िन इस वर्ष कोरोना की वज़ह से मिठाई की खरीदारी पूरी तरह से बंद है। लोग अपने घर से मार्केट निकल रहें हैं। जिसकी वज़ह से बाज़ार पूरी तरह से ठप पड़ा है।

मध्यप्रदेश: 2020-21 के लिए नियमित छात्रों को संस्था में प्रवेश देने संबंधी निर्देश जारी..

गोप स्वीट्स के मालिक नितेष ठारवानी कहते हैं। हालात बहुत गंभीर हैं। मार्केट पूरा डाउन है। केवल पैक्ड आइटम ही लोग खरीद रहें हैं। जहां 99%बिक्री हुआ करती थी। आज केवक 5% ग्राहकी रह गयी है।
देवेंद्र कुमार कहते हैं। घर पर ही मिठाईयां बनायेंगे।गुलाब जमुना छेना पसंद है उसे ही घर पर बनाएंगे। दीपक कोटवानी कहते हैं। कोरोना चल रहा है। पैकिंग वाली मिठाई ही इस्तेमाल करूँगा।  घर पर सूखा आईटम बनाने का प्रयास रहेगा।
जी एन केशरी कहते हैं। कोरोना की वजह से मार्केट की मिठाइयों का इस्तेमाल बिल्कुल नही करूँगा। इस बार मुँह मीठा करने के लिए गुड़ का इस्तेमाल करूँगा।सेहत अच्छी रहती है। साइड इफ़ेक्ट नही होता।

आज से 4 अगस्त तक अनलॉक रहेगा मध्यप्रदेश का यह शहर, ऐसे करना होगा कोरोना से बचाव

बंगाल स्वीट्स के के चौरसिया कहते हैं। ग्राहकी बिल्कुल नही है। लोग पैक्ड आइटम ले रहें हैं। गोप स्वीट्स में आई सुमित्रा चौधरी कहती हैं। पैक आइटम लेने आई हूं। कोरोना में बाहर की मिठाई नही न लेकर घर पर ही मिठाई बनाउंगी।
जय डेरी स्वीट्स मृगेंद्र सिंह कहते हैं। खरीदारी बहुत कम है। लोग बाहर निकल नही रहे जिसकी वज़ह से मार्केट मद्दा है ।

REWA: शहर की हवा में घुला CORONA, एक साथ 25 मरीज मिलने पर संख्या हुए 300 के पार….

[रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट] [signoff]

Similar News