Rewa Solar Plant News: सोलर प्लांट में चोरी, आरोपी पुलिस हिरासत में

दो दिन पूर्व सोलर प्लांट में कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह द्वारा सोलर प्लांट से वायर चोरी करने की शिकायत थाने में की गई थी।;

Update: 2022-04-18 10:29 GMT

Solar Power Plant Rewa

Rewa News: गुढ़ थाना अंतर्गत सोलर प्लांट में वायर चोरी करने में शामिल आरोपियों को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की गई वायर भी जब्त कर ली है। आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व सोलर प्लांट में कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह द्वारा सोलर प्लांट से वायर चोरी करने की शिकायत थाने में की गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर दो आरोपियों को धर दबोचा। पकडे़ गए आरोपियों में कंधई कोल पुत्र कैरा कोल 26 वर्ष निवासी हस्तिनापुर चौकी बम्हनी सीधी और सुग्गू कोल पुत्र मथुरा कोल 30 वर्ष निवासी जल्दर गुढ़ शामिल है।

Tags:    

Similar News