जलमग्न हुई रीवा-सीधी मोहनिया टनल: नहर फूटने की वजह से सड़क सुरंग में जलभराव हुआ, आवाजाही बंद; वाहनों की लंबी कतार लगी

नहर फूटने की वजह से रीवा सीधी मोहनिया टनल (Rewa Sidhi Mohania Tunnel) को गुरुवार की रात बंद करा दिया गया है. दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई हैं.

Update: 2023-09-01 03:32 GMT

जलमग्न हुई रीवा-सीधी मोहनिया टनल

रीवा. रीवा-सीधी रोड में बनी मोहनिया टनल (Rewa Sidhi Mohania Tunnel) नहर फूटने से जलमग्न हो गई. टनल में अचानक पानी भरने से टनल से होकर आवाजाही बंद कर दी गई है. दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है. नहर फूटने की घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है.

ज्ञात हो कि मोहनिया टनल के ऊपर यूपी-बिहार को पानी देने के लिए मुख्य नहर बनाई गई है. टनल के बाहर सिहावल नहर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी बिहार जाने वाली नहर गुरुवार को अचानक फूट गई जिससे टनल में चार से पांच फीट पानी भर गया. अप और डाउन दोनो टनलों में पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. हालांकि नहर में आने वाले पानी की निकासी के लिए व्यवस्था की गई लेकिन पानी की आवक इतनी अधिक है कि पानी निकासी की जो व्यवस्था की गई वह अपर्यापत है लिहाजा टनल में पानी भर गया है.

जानकारी के मुताबिक मोहनिया टनल के दोनो भागों में एक किमी तक पानी भर गया है. दरअसल इसी नहर के लेवल को लेकर गुए की ओर से सीधी तरफ ढलान किया गया है. सीधी की ओर रोड से टनल का प्रवेश द्वारा तीन से चार फीट नीचे है. नहर का पानी भरने से यह भाग पूरी तरह से डूब गया है. पहले बड़े वाहन निकल रहे थे रात 12 बजे के बाद उन्हें भी बंद कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि चुरहट विधायक टनल में पानी भरा होने के कारण फंसे रहे. जलसंसाधन विभाग को सूचना दी गई है. नहर का पानी बंद होने के बाद ही आवागमन सुचारु होगा.

Tags:    

Similar News