ग्राहक बनकर लिकर शॉप पहुंचे रीवा SDM: आचार संहिता का उल्लंघन करने व प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब बेंचने पर दुकान सीज
एसडीएम हुजूर ने रीवा शहर के पीटीएस स्थित कम्पोजिट शराब दुकान में देर रात तक शराब बिक्री किये जाने की शिकायत पर छापेमारी की।;
रीवा। विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण ढंग से सपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
इसी क्रम में गत रात्रि एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी ने रीवा शहर के पीटीएस स्थित कम्पोजिट शराब दुकान में देर रात तक शराब विक्री किये जाने की शिकायत पर छापेमारी की। एसडीएम ने ग्राहक बनकर शराब की मांग की जिस पर दुकानदार ने उन्हें प्रिंट रेट से अधिक दर पर शराब विक्री की बात कही तथा कहा कि रात में शराब का यही रेट है।
एसडीएम एवं रिटर्निंग आफीसर अनुराग तिवारी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने व प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब की कालाबाजारी करने पर शराब दुकान को तत्काल सीज करवाया। इस दौरान तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।