Rewa Rojgar Mela: रीवा के बेरोजगार युवाओ के लिए गुड न्यूज़, 17 मई को LNT, Pragatisheel Agrotech सहित ये बड़ी कंपनिया देगी रोजगार का मौका

Rewa Rojgar Mela: 17 मई को रोजगार मेला आयोजित किया गया है.

Update: 2023-05-15 14:34 GMT

Rewa Rojgar Mela: आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में 17 मई को रोजगार मेला आयोजित किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय, टीआरएस कालेज एवं वर्क टूगेदर के संयुक्त तत्वाधान में टीआरएस कालेज में आयोजित किया जायेगा।

उप संचालक दुबे ने बताया कि 17 मई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में वर्क टूगेदर माइक्रो फाईनेंस, फ्लिपकार्ट रीवा, बेलस्पन इंडिया गुजरात, पीयू प्रोजेक्ट प्राइवेट लि. (सोलर प्लांट गुढ़), एलएनटी फाईनेशियल सर्विसेज, प्रगतिशील एग्रोटेक, एलआईसी इंश्योरेंस रीवा, बजाज अलियांज रीवा तथा मारूति सुजुकी गुड़गांव कंपनी बेरोजगार युवकों का चयन करेगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां 17 मई को पूर्वांह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक आईटीआई, स्नातक तथा 8वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण हो। रोजगार मेला में शामिल होने वाले युवक युवतियों की उम्र 21 से 40 वर्ष हो उन्होंने बताया कि युवक का चयन होने पर उन्हें कंपनी के नियमानुसार 8 हजार से 20 हजार तक वेतन एवं भत्ते प्राप्त होंगे।

लगेंगे ये दस्तावेज

रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड/वोटर आईडी, समग्र आईडी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अपने साथ लेकर आये।

 

Tags:    

Similar News