Rewa Rojgar Mela 2023: रीवा में रोजगार मेला आज

रीवा में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला आगामी 24 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय शिल्पी प्लाजा तृतीय तल बी-ब्लाक में आयोजित किया गया है।;

Update: 2023-02-23 20:39 GMT

रीवा में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला आगामी 24 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय शिल्पी प्लाजा तृतीय तल बी-ब्लाक में आयोजित किया गया है।

उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर, आईटीआई समस्त ट्रेड एवं डिप्लोमा-बीईई युवा प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मेले में पंजीयन करा सकते हैं। संस्थान में नियमानुसार 10 हजार से 17 हजार रूपये तक का वेतन भत्ता देय होगा। रोजगार मेले में जे.एफ. स्टीरिंग गेयर लिमि. पुणे एवं वर्क टू गेदर संस्थान भाग लेंगे। उप संचालक ने कहा है कि अभ्यार्थी साक्षात्कार में शामिल होने के लिए मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी की छायाप्रति, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आये।

Tags:    

Similar News