रीवा: आदमी के लिंग में फंसी रिंग! SGMH में भर्ती, डॉक्टर भी नहीं निकाल पाए अब ऑपरेशन होगा

MP Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मौजूद संजय गांधी मेमोरिल अस्पताल एक एक आदमी उपचार के लिए भर्ती हुआ है जिसके लिंग में रिंग यानी अंगूठी फंस गई है

Update: 2022-05-22 09:56 GMT

मध्य प्रदेश रीवा न्यूज़: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक से बढ़कर एक सिस्टम टाइप के लोग हैं. जहां लोग लोहे की कीलें खाकर अस्पताल में भर्ती हो जाता है तो कोई कहीं भी कुछ भी घुसेड़ लेता है। लेकिन इस बार संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में ऐसा केस सामने आया है जिसे बताने में डॉक्टर्स भी शर्माए जा रहे हैं. दरअसल एक आदमी के लिंग में रिंग फंस गया है, इस कष्टदायी परिस्थिति में उसकी मूत्रनलिका चोंक हो गई है और बंदा बहुत दर्द में है. 

डॉक्टर्स के सामने जब ऐसा केस सामने आया तो सबसे पहला सवाल यही था कि 'भाई पहले ये तो बताओ आपके लिंग में रिंग फांसी कैसे?' पीड़ित कुछ कहने की स्थिति में नहीं था, वह शर्म से लाल हो गया. डॉक्टर्स ने पहले अपने हाथों से और कुछ मेडिकल औजारों का इस्तेमाल करके गुप्तांग में फंसी अंगूठी को निकालने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. अब अपने पेनिस में अंगूठी फंसा देने वाले आदमी का ऑपरेशन किया जाएगा। 

देवलताब का रहने वाला है पीड़ित 

बताया गया है कि जिस व्यक्ति ने अपने लिंग में अंगूठी फंसा ली है वो देवतालाब का रहने वाला है, और उसकी उम्र 45 वर्ष है. लिंग में रिंग फंसने से उसमे सूजन आ गई और बड़ी मशक्क़तों के बाद भी जब अंगूठी गुप्तांग से नहीं निकल पाई तो पीड़ित ने इसके बारे में घर वालों से बताया, जिसके बाद उसे SGMH हॉस्पिटल में लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने भी बड़ी कोशिश की लेकिन बिना ऑपरेशन किए अंगूठी को बाहर निकालना नामुमकिन हो गया. 

3 दिन हो गए रिंग बाहर नहीं आई 

अपने मेन पॉइंट में अंगूठी घुसेड़ देने वाला बंदा तीन दिन से परेशान है, और हॉस्पिटल में भर्ती है. वह ठीक से लघुशंका मतलब सूसू नहीं कर पा रहा है, यहां हॉस्पिटल की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि 3 दिन से बंदा इस हालत में पड़ा हुआ है और अबतक कोई उसकी समस्या का समाधान नहीं कर पाया है. वो तकलीफ में है. कोई इतना बड़ा ऑपरेशन भी नहीं होना है कि इतना वक़्त लग रहा है. 

रिंग उंगली से वहां कैसे पहुंच गई 

ये बात तो वो ही जाने जिसने  यह कारनामा किया है, हमें तो नहीं मालूम भाई ऐसी हिम्मत कहां से आती है. लेकिन लोगों का कहना है कि पीड़ित थोड़ा मानसिक रूप से परेशान चलता है, और इसी लिए उससे ऐसी गलती हो गई है। 

यह पहला मामला नहीं है 

गुप्तांग में अंगूठी फंसने का यह अनूठा मामला नहीं है, बताए थे न हम रीवा में एक से एक शक्तिमान पैदा होते हैं. 6 साल पहले ऐसा ही केस SGMH में आया था जहां 65 वर्षीय वृद्ध के लिंग में भी अंगूठी फंस गई थी. 

Similar News