रीवा के राइस मिलों की आई शामत, कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन, जाने Latest Update
जिले में 67 राइस मिलों द्वारा सर्वाजनिक वितरण प्रणाली में चावल की आपूर्ति के लिए धान की मिलिंग की जाती हैं।;
रीवा (Rewa News): जिले में 67 राइस मिलों द्वारा सर्वाजनिक वितरण प्रणाली में चावल की आपूर्ति के लिए धान की मिलिंग की जाती हैं। धान की मिलिंग के बाद प्राप्त चावल की मात्रा के सत्यान के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने पांच दल तैनात किये हैं। इस दल ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारी तथा खाद्य विभाग मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के अधिकारी शामिल किये गये हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को सात दिवस में राइस मिलों की जांच कर तथा चावल की मात्रा का सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
जारी आदेश के अनुसार 15 राइस मिलों के सत्यापन के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी, जिला प्रबंधक वेयर हाउस कमलभान बागरी को तैनात किया गया है। इसी तरह 11 राइस मिलों की जांच के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनीत मिश्रा एवं वेयर हाउस प्रभारी अरूण मिश्रा को तैनात किया गया है।
गुढ़ और रायपुर कर्चुलियान में 16 राइस मिलों की जांच के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वंदना जैन एवं गोदाम प्रभारी एनपी चतुर्वेदी तथा मऊगंज एवं हनुमना की 12 राइस मिलों की जांच के लिए प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनिल गुप्ता एवं शाखा प्रबंधक वेयर हाउस श्रीकांत दुबे को तैनात किया गया है।